ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी विवाद: कल्टीवेयर से हमला किया, 11 लोग घायल, गंभीर हालत होने पर एक को भोपाल रेफर किया – rajgarh (MP) News

ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी विवाद:  कल्टीवेयर से हमला किया, 11 लोग घायल, गंभीर हालत होने पर एक को भोपाल रेफर किया – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के लहरचा गांव में रविवार को जमीन से ट्रैक्टर निकालने की बात पर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। दोनों पक्षों के करीब 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई

.

ट्रैक्टर के दांतेदार कल्टीवेटर से हमला किया

जानकारी के अनुसार, कालीपीठ थाने से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित लहरचा गांव में रहने वाले नारायण और उसके छोटे भाई मायापुरी के बीच खेत की जमीन से ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर के दांतेदार कल्टीवेटर से नारायण पर हमला कर दिया गया, जिससे उसके पेट में गंभीर चोट लगी।

दांतेदार कल्टीवेयर से हमला कर दिया

दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हुए, एक को भोपाल रेफर किया

घटना में मायापुरी पक्ष के 6 और नारायण पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link