Public Opinion: रोहित अभी भी 100% फिट, क्यों हटाया कप्तानी से? BCCI पर भड़के दिल्ली के लोग

Public Opinion: रोहित अभी भी 100% फिट, क्यों हटाया कप्तानी से? BCCI पर भड़के दिल्ली के लोग


Last Updated:

Delhi Public Opinion: उभरते खिलाड़ियों ने कप्तानी बदलने और अगले वर्ल्ड कप को लेकर खुलकर राय दी. उनका कहना है कि कप्तान को हटाने का फैसला पूरी तरह सही नहीं लगता, लेकिन वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सभी एकमत हैं कि दोनों खिलाड़ी जरूर खेलेंगे.

ख़बरें फटाफट

दिल्ली: टीम इंडिया के एशिया कप जीतने के कुछ ही समय बाद भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और T20 टीम की घोषणा की है. जिसमें रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. जिन्हें पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा चुकी है. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को वनडे टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल किया गया है. इस पर दिल्ली के युवा खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है.

चयन समिति का तर्क और भविष्य पर सवाल
यह फैसला कप्तानी से रोहित शर्मा के हटने का है या उन्हें हटाए जाने का, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान से संकेत मिलता है कि यह चयन समिति का निर्णय था. उन्होंने टीम की घोषणा के दौरान जोर देकर कहा कि चयनकर्ता तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे. अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि रोहित और विराट दोनों पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि रोहित और विराट 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

कप्तानी से हटाने का फैसला सही नहीं

दिल्ली में वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी में लोकल 18 ने उभरते खिलाड़ियों से बात की, तो पहले खिलाड़ी समीर ने कहा कि अभी-अभी रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट अच्छे अंकों से पास किया है. उनकी फिटनेस बिल्कुल ठीक है, इसलिए उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला सही नहीं है. उन्हें अगले वर्ल्ड कप तक कप्तान रहना चाहिए था. समीर का यह भी कहना था कि उन्हें लगता है कि विराट और रोहित दोनों ही अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे.
खिलाड़ी चेतन का कहना था कि विराट अब सीरियस नहीं लगते हैं, वह अपना काफी समय अपनी फैमिली को देते हैं. चेतन को नहीं लगता कि विराट अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे. उनका मानना है कि रोहित शर्मा फिट हैं. गेम को लेकर काफी सीरियस भी हैं, इसलिए वह अगला वर्ल्ड कप खेल सकते हैं, लेकिन विराट कोहली के लिए यह मुश्किल लग रहा है.

रोहित की कप्तानी में आईसीसी की दो ट्रॉफी जीते

ईशान नाम के खिलाड़ी का कहना था कि रोहित शर्मा को अचानक वनडे की कप्तानी से हटाना सही नहीं है. रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें इस तरह हटाना उचित नहीं है. उन्हें वापस कप्तानी देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि रोहित की कप्तानी में ही हम चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप जीते हैं.

इसके बाद वंश नाम के खिलाड़ी ने कहा कि कप्तानी के इस फैसले से वह सहमत नहीं हैं, लेकिन यदि रोहित बिना कप्तान के भी अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हां, अगर वे वनडे में कुछ खास पारियां खेलते हैं और साबित करते हैं कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है, तो उन्हें वापस कप्तानी देना सही रहेगा. ताकि वे आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करें और टीम को वर्ल्ड कप जिताएं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecricket

रोहित अभी भी 100% फिट, क्यों हटाया कप्तानी से? BCCI पर भड़के दिल्ली के लोग



Source link