खिलचीपुर अस्पताल में लाखों की डेंटल मशीन धूल खा रही: तीन साल से बंद पड़ी, मरीज निजी क्लीनिकों के चक्कर काटने को मजबूर – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर अस्पताल में लाखों की डेंटल मशीन धूल खा रही:  तीन साल से बंद पड़ी, मरीज निजी क्लीनिकों के चक्कर काटने को मजबूर – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लाई गई लाखों रुपए की डेंटल ऑपरेटिंग यूनिट मशीन पिछले तीन साल से बंद पड़ी है। वर्ष 2022 में दांतों का इलाज सरकारी अस्पताल में शुरू करने के उद्देश्य से यह मशीन खरीदी गई थी, लेकिन अब तक इ

.

जानकारी के अनुसार, मशीन लाने के बाद इसके संचालन के लिए न तो अलग से दंत चिकित्सा कक्ष तैयार हुआ और न ही आवश्यक ओटी उपकरण उपलब्ध कराए गए। परिणामस्वरूप यह महंगी मशीन एक कमरे के कोने में रखी-रखी जंग खा रही है और उस पर अब जाले तक लग गए हैं।

गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रहा फायदा स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो जाती, तो गरीब मरीजों को निजी क्लीनिकों में महंगे इलाज के लिए नहीं जाना पड़ता। अफसरों की लापरवाही के कारण सरकारी संसाधन बेकार पड़े हैं और मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।

बीएमओ से संपर्क नहीं हो सका खिलचीपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. धर्मराज पच्चीसीया से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बताया गया कि वे फिलहाल छुट्टी पर हैं और अक्सर मुख्यालय पर मौजूद नहीं रहते। वे करीब 50 किलोमीटर दूर पचोर से कभी-कभार आते हैं।

लोगों ने उठाई जल्द कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि डेंटल मशीन को तुरंत चालू कराया जाए ताकि सरकारी संसाधनों का सही उपयोग हो सके और मरीजों को समय पर दांतों के इलाज की सुविधा मिल सके।



Source link