बड़वानी जिले के मंडवाड़ा गांव में रविवार दोपहर एक कपड़ा दुकान से महिलाओं ने हजारों रुपए की साड़ियां चोरी कर लीं। यह घटना उस समय हुई, जब करवा चौथ के कारण दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ थी। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में
.
दुकान मालिक जगदीश चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर दो महिलाएं ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आईं। इन महिलाओं में से एक ने उन्हें बातों में उलझाए रखा, जबकि इसी दौरान दूसरी महिला ने मौका देखकर रैक में रखी कीमती साड़ियां निकालीं और उन्हें अपने झोले में छिपा लिया। साड़ियां चुराने के बाद दोनों महिलाएं बिल बनाने के बाद पैसे लेकर आने का बहाना बनाकर आराम से दुकान से निकल गईं।
देखिए सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें


60 से 70 हजार रुपए की साड़ी चोरी
चौधरी ने बताया कि बाद में जब उन्होंने साड़ी का स्टॉक कम देखा तो उन्हें शंका हुई और उन्होंने स्टॉक का मिलान करना शुरू किया, तब उन्हें चोरी का पता चला। जगदीश चौधरी ने लगभग 60 से 70 हजार कीमत की साड़ियां चोरी होने की पुष्टि की है।
उन्होंने तुरंत अंजड़ थाने में इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। अंजड़ पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। फुटेज में दोनों महिलाओं का हुलिया स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।