जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: भीटा गांव में ट्रक 11 केवी लाइन से टकराया; 2 की मौत, 10 से अधिक घायल – Jabalpur News

जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा:  भीटा गांव में ट्रक 11 केवी लाइन से टकराया; 2 की मौत, 10 से अधिक घायल – Jabalpur News



जबलपुर के भीटा गांव में रविवार की रात को एक बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। घटना उस दौरान हुई, जब बड़ी संख्या में लोग दुर्गा विसर्जन के लिए ट्रक में मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर नर्मदा नदी के गौर

.

प्रतिमा जैसे ही ग्राम टेमर भीटा के पास पहुंची, तभी 11 केवी लाइन की चपेट में ट्रक आ गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने फौरन गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पातल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 10 से अधिक लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए मेडिकल काॅलेज रेफर किया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी और गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।



Source link