Last Updated:
Harmanpreet Kaur statement:हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान को हराने के बाद बहुत खुश हैं.कोलंबो में भारत ने महिला वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हराया. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि देशवासी इस जीत से बहुत खुश होंगे.
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान के खिलाफ जीत से बेहद गदगद हैं. भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया.जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि यह मैच जीतकर हमें बहुत खुशी हुई. हम सभी के लिए यह मैच बहुत अहम था. मुझे यकीन है कि भारत में भी सभी खुश होंगे. भारतीय कप्तान ने हालांकि जीत के बावजूद कहा कि टीम में कभी चीजें ऐसी हैं जिनमें सुधार की जरूरत है.भारत की इस विश्व कप में यह लगातार दूसरी जीत है. भारत इस जीत से 4 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान लगातार दो हार के बाद छठे नंबर पर खिसक गया है.
हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान को हराने के बाद दिया पहला रिएक्शन.
भारत का वनडे में जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को 88 रन से हराकर इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत के सिलसिले को जारी रखा. भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा.विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ उसकी पांचवीं जीत है.
भारत हाथ नहीं मिलाने की नीति’पर कायम
एशिया कप में भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तान की टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. मैच रैफरी द्वारा टॉस के फैसले में हुई गलती के कारण टॉस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया जिसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें