अच्छा होगा अगर 2027 वर्ल्ड कप खेलने मिला…बोलते बोलते रोहित शर्मा का गला भरा

अच्छा होगा अगर 2027 वर्ल्ड कप खेलने मिला…बोलते बोलते रोहित शर्मा का गला भरा


Last Updated:

Rohit sharma removed from odi captaincy: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान दी गई है. रोहित का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाया गया

नई दिल्ली. भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर एक साहसिक कदम उठाया है. इस कदम ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है क्योंकि शुभमन गिल को 50 ओवर फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है. चयनकर्ता के इस फैसले पर लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. फाइनल में उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. टीम सलेक्शन के बाद से रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जता रहे हैं.

रोहित शर्मा ने आईसीसी 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इंग्लैंड के दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब वो सिर्फ वनडे में एक्टिव हैं और उनका लक्ष्य 2027 का वर्ल्ड कप खेलना है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया है. भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का सपना आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप उठाने का था. अब यह पूरा नहीं हो पाएगा.

View this post on Instagram





Source link