आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
.
पुलिस के अनुसार, युवती माता जी के कपड़े लेने के लिए बाजार में आई थी। इसी दौरान उसका प्रेमी समरथ वहां पहुंचा। प्रेमी ने युवती को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बिठाया और उसे जंगल ले गया। वहां आरोपी ने युवती के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और वहीं छोड़कर भाग गया।
प्रेमिका ने नानपुर थाने में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार, आरोपी समरथ घटना के बाद से फरार है। यह भी पता चला है कि लड़की ने पहले ही अपने प्रेमी समरथ को मोबाइल में ब्लैकलिस्ट कर रखा था।