Last Updated:
Muneeba Ali runout Explained: भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली के रनआउट दिए जाने पर विवाद हो गया. मुनीबा के आउट होने पर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना बाउंड्री के नजदीक अंपायर से बहस करने लगीं. हालांकि क्या कहता है आईसीसी का नियम. क्या मुनीबा आउट थीं या फिर नॉट आउट.
नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान को हराकर महिला विश्व कप 2025 में अपने विजय अभियान को जारी रखा. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 88 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली के रनआउट पर विवाद हो गया.पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना अपने बैटर के रन आउट होने पर अंपायर से बहस करने लगीं. मुनीबा को अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया लेकिन बाद में रिप्ले देखने पर र्थड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया. मुनीबा आईसीसी नियमों के तहत आउट थीं.आईसीसी के नियम के मुताबिक अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया. जिसके बाद मुनीबा को भारी मन के साथ पवेलयिन लौटना पड़ा.
मुनीबा अली रन आउट मामले में क्या कहता है आईसीसी का नियम.
क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम 30.1.1 के मुताबिक बल्लेबाज को तब तक क्रीज से बाहर माना जाएगा, जब तक कि उसका शरीर या बल्ला में से कोई भी हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के अंदर न हो.नियम 30.1.2 के अनुसार, बल्लेबाज को क्रीत से बाहर तब नहीं माना जाएगा अगर वह अपने क्रीज की ओर दौड़कर या डाइव लगाकर आ रहा और पॉपिंग क्रीज में अपने बैट या शरीर का कोई भी हिस्सा रख दे. इसके बाद ग्राउंड और उसके शरीर या बल्ले का संपर्क टूट जाता है.मुनीबा अली के मामले में वह रन के लिए नहीं भाग रही थीं और न ही वह अपने बचाव के लिए डाइव लगा रही थीं. इस स्थिति में उन्हें क्रीज के अंदर रहना चाहिए था लेकिन उन्होंने गेंद के प्ले में रहने के बावजूद क्रीज से अपना बल्ला उपर उठाया हुआ था.जिसके चलते रनआउट होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
भारत ने वनडे में पाकिस्तान पर जीत का रिकॉर्ड 12-0 किया
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को 88 रन से हराकर इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत के सिलसिले को जारी रखा. भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा. विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ उसकी पांचवीं जीत है.
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है.
‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’पर भारत रहा कायम
एशिया कप में भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तान की टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. मैच रैफरी द्वारा टॉस के फैसले में हुई गलती के कारण टॉस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया जिसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान 159 रन पर ढेर हो गया
भारतीय टीम हरलीन देओल की 65 गेंद में संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20 गेंद में तेजी से बनाए गए नाबाद 35 रन से धीमी पिच पर संघर्ष करते हुए पारी की अंतिम गेंद पर 247 रन के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम शीर्ष क्रम के चरमराने के उबर नहीं सकी और सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 81 रन की जुझारू पारी के बावजूद 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें