शाजापुर में दिनभर गर्मी, शाम को 30 मिनट बारिश: मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई – shajapur (MP) News

शाजापुर में दिनभर गर्मी, शाम को 30 मिनट बारिश:  मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई – shajapur (MP) News


शाजापुर में रविवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद रात करीब 8 बजे झमाझम बारिश हुई। इससे नगर वासियों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई है।

.

रविवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कहीं हलकी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। 1 जून से 5 अक्टूबर तक शाजापुर जिले में 25 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में कम है।

रात 8 बजे हुई तेज बारिश कुछ इलाकों में खंड वर्षा के रूप में दर्ज की गई। बारिश शुरू होने पर नगर के धोबी चौराहा और एबी रोड सहित कुछ क्षेत्रों में पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिससे लोग हैरान थे। हालांकि, कुछ ही देर बाद पूरे नगर में बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ इसे ‘खंड वर्षा’ बताते हैं, जो दबाव वाले क्षेत्रों में होती है और जहां दबाव कम होता है, वहां बारिश नहीं होती।

देखिए तस्वीरें



Source link