फर्जी दुष्कर्म केस: भाजपा नेता समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार: 30 हजार जब्त न होने पर दो आरोपी कोर्ट में पेश नहीं; महिला जेल भेजी – Narsinghpur News

फर्जी दुष्कर्म केस: भाजपा नेता समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार:  30 हजार जब्त न होने पर दो आरोपी कोर्ट में पेश नहीं; महिला जेल भेजी – Narsinghpur News


भाजपा नेता बृजेंद्र दुबे को रंगेहाथों रुपए के साथ पकड़ती पुलिस।

नरसिंहपुर में फर्जी दुष्कर्म केस में फंसाने और दलाली करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई की है। स्टेशनगंज पुलिस ने इस मामले में रविवार को भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला को जेल भेजा गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को स

.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से दलाली के तौर पर ली गई 30 हजार रुपए की रकम देर से बरामद की गई। इसी तर्क के आधार पर उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश नहीं किया गया। हालांकि, पुलिस ने भाजपा नेता बृजेंद्र दुबे पर एक आरोपी को दलाली की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था और इसका वीडियो भी बनाया था।

पीछे पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि पीड़ित राजेश जैन की शिकायत पर महिला आरोपी पूनाबाई चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। भाजपा नेता बृजेंद्र दुबे उर्फ छुट्टू महाराज और संदीप राजपूत को रविवार को हिरासत में लिया गया।

पुलिस का दावा है कि बृजेंद्र दुबे से तीस हजार रुपए की नकदी बरामद नहीं हुई, क्योंकि वह रकम उसके ऑफिस में रखी बताई जा रही है। यह तर्क कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि आरोपी का ऑफिस थाने से कुछ ही दूरी पर है। हालांकि इसी मामले में 2 अक्टूबर को एसपी की विशेष टीम ने एक आरोपी को तीस हजार रुपए नकद गिनते हुए रंगेहाथों पकड़ा था।

पुलिस को देखकर बोला- सिर्फ नोट गिन रहा था।

पुलिस को देखकर बोला- सिर्फ नोट गिन रहा था।

हो सकती है उम्रकैद

एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया है कि जिस दिन शिकायत पर आरोपी ब्रजेंद्र को रुपए के साथ पकड़ा गया था, तब उसे लेकर कोतवाली आए थे, लेकिन तब तक पीड़ित की एफआईआर थाने में दर्ज नहीं हुई थी। इसलिए बयान लेकर उसे जाने दिया था। स्टेशनगंज थाने में अगले दिन शिकायत दर्ज हुई।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(7) जोड़ी गई है। यह धारा गंभीर जबरन वसूली से जुड़ी है, जिसमें किसी व्यक्ति को झूठे आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर संपत्ति या धन उगाही करने पर आजीवन कारावास या 10 वर्ष तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है।

हाथ में रखे रुपयों के साथ आरोपी को ले जाती पुलिस।

हाथ में रखे रुपयों के साथ आरोपी को ले जाती पुलिस।

देरी से जब्त हुए रुपए

स्टेशनगंज टीआई रत्नाकर हिंग्वे के अनुसार जब उनके थाने में यह मामला आया तो उन्होंने अपराध पंजीबद्ध करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक महिला को शनिवार में ही जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी भाजपा नेता बृजेंद्र से तीस हजार रुपए की रकम जब्ती देरी से हुई, इसलिए उसे सोमवार को पेश करेंगे।

एसपी कार्यालय में ज्ञापन देते जैन समाजजन।

एसपी कार्यालय में ज्ञापन देते जैन समाजजन।

जैन समाजजनों ने सौंपा ज्ञापन

रविवार को जैन समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी संदीप भूरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राजेश जैन को आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने और राजीनामा के लिए धमकाने की कोशिश की। समाज ने आरोपियों पर दोबारा एफआईआर दर्ज करने और मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की जांच की मांग की। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।



Source link