अक्टूबर की शुरुआत में मानसून ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सुबह से दोपहर तक तेज धूप और उमस के बाद अचानक मौसम ने करवट ली, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे शहर में अचानक आसम
.
करीब आधे घंटे तक चली इस बारिश में शहर में 17 मिलीमीटर पानी दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि यह बारिश पूरे 25 दिन बाद हुई है। इससे पहले 9 सितंबर को शहर में इस तरह की तेज बारिश देखने मिली थी। इसके बाद सिर्फ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।