सराफा व्यापारियों को अब भी है निर्णय का इंतजार: पार्किंग के पीछे लगे सराफा चौपाटी, सूचना नहीं मिली तो खुद जाएंगे मिलने – Indore News

सराफा व्यापारियों को अब भी है निर्णय का इंतजार:  पार्किंग के पीछे लगे सराफा चौपाटी, सूचना नहीं मिली तो खुद जाएंगे मिलने – Indore News


सराफा चौपाटी को लेकर बनी कमेटी के बाद भी व्यापारियों को इंतजार है। आगामी दो से तीन दिनों में व्यापारी महापौर के सामने अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि श्राद्धपक्ष के बाद सराफा चौपाटी को लेकर निराकरण होने वाला था, लेकिन अभी तक सराफा व्यापारी इसे लेकर

.

इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सराफा चौपाटी में 60 से 65 पारंपरिक दुकानें ही लगने दी जाएं। इन दुकानों को रोड के एक ही तरफ लगाया जाए, ताकि यहां आने वाले लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो ओर वे विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ भी ले सके।

रात में लगती है सराफा में चौपाटी। – फाइल।

पार्किंग के पीछे ही लगें दुकानें

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय लाहोटी ने बताया कि सराफा बाजार में दिन के समय जाम न लगे इसलिए यहां दुकानों के बाहर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कुछ कुछ दूरी पर पीली रंग की लाइनें लगाई हैं। आगामी दो से तीन दिन में सराफा चौपाटी के मसले को लेकर पदाधिकारी महापौर पुष्यमित्र से मिलने जाएंगे, साथ ही उनके सामने ये बात भी रखेंगे कि रात में लगने वाली चौपाटी इन पार्किंग लाइनों के अंदर ही लगे। इससे यहां की चौपाटी का स्वरूप भी अच्छा दिखेगा और लोगों को आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की थी बैठक। - फाइल।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की थी बैठक। – फाइल।

जता चुके हैं विरोध

बता दें कि सराफा व्यापारियों ने सराफा में लगने वाली रात्रिकालीन चौपाटी को हटाने के लिए मैदान संभाला था। शुरुआत में व्यापारियों ने मौन प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था।

इसके बाद भी उनकी मांग का निराकरण नहीं हुआ तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। बावजूद इसके बात नहीं बनी तो पदाधिकारियों से व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें दुकान के बाहर का ओटला चौपाटी वालों को किराए पर नहीं देने के लिए मनाया।

जिसके बाद महापौर ने व्यापारियों के साथ बैठक की और मामले में समन्वय कर सराफा चौपाटी को लेकर कमेटी का गठन किया। श्राद्धपक्ष के बाद सराफा चौपाटी के स्वरूप को लेकर चर्चा होना थी, लेकिन अभी भी सराफा व्यापारी इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले में चर्चा कब होगी।

पदाधिकारियों का कहना है कि अभी तक चर्चा को लेकर कोई सूचना नहीं है। अगर आगामी एक-दो दिन में कोई सूचना नहीं मिलती है तो वे महापौर से मिलकर सराफा चौपाटी को लेकर चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

इंदौर में त्योहार बाद महापौर से मिलेंगे व्यापारी

इंदौर में रात्रिकालीन लगने वाली सराफा चौपाटी को लेकर, व्यापारी त्योहार के बाद महापौर से मुलाकात करेंगे। बैठक में यह तय किया जाएगा कि चौपाटी में कितनी दुकानें लगेंगी और इसका स्वरूप कैसा होगा। पूरी खबर पढ़ें



Source link