जानकारी देते भिंड विधायक कुशवाह।
खेलों से युवाओं को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि यही खेल उन्हें पहचान भी दिलाते हैं। इसी सोच के साथ भिंड में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा, ज
.
यह जानकारी सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने देते हुए बताया कि खेलों से युवाओं को दिशा मिलती है और वही आगे चलकर जिले की पहचान बनते हैं। हैंडबॉल राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता से भिंड के इस नए खेल के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी और युवाओं का रुझान बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 50 से अधिक ऑफिशियल्स और टीम मेंबर शामिल होंगे। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था न्यू प्रेम गार्डन और सुखदेव मैरिज गार्डन में की गई है। विधायक ने कहा कि भिंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में यहां के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है।
पूर्व में भिंड में वाटर स्पोर्ट्स जैसे कयाकिंग-कैनोइंग खेलों से जिले को पहचान मिली थी, अब हैंडबॉल के जरिए भिंड खेल जगत में नई ऊंचाई छुएगा।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जिला प्रशासन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का सहयोग लिया जाएगा ताकि प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।किशोरी स्पोर्ट्स क्लब और जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राधे गोपाल यादव ने कहा कि वॉलीबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स जैसे पारंपरिक खेलों के साथ अब युवाओं को कराते, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, शूटिंग, बॉक्सिंग जैसे आधुनिक खेलों की ओर भी बढ़ना चाहिए।
यह प्रतियोगिता भिंड को एक नए खेल की पहचान दिलाने का प्रयास है।
जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव विष्णु त्रिपाठी ने कहा कि किशोरी स्पोर्ट्स क्लब, शिक्षा विभाग और खेल विभाग के संयुक्त प्रयास से हैंडबॉल को ऊंचाइयों तक पहुंचाना लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के शिव प्रताप भदौरिया, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह भदौरिया, सह सचिव शिवजीत, गगन शर्मा, विजय भदौरिया सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।