Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया ए के चार खिलाड़ी भारत दौरे पर बीमार पड़े, हेनरी थॉर्नटन अस्पताल में भर्ती हुए. राजीव शुक्ला ने होटल खाने की गुणवत्ता पर चिंता खारिज की.
नई दिल्ली. भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के कुछ खिलाड़ी पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे. उनको अस्पताल में भर्ती तक कराने की नौबत आ गई. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान आया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि अगर टीम होटल के खाने में कोई समस्या होती, तो सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते. उन्होंने यह भी जोड़ा कि चार विदेशी खिलाड़ी कहीं और से इनफैक्शन का शिकार हो सकते हैं.
इस घटना ने क्रिकेटरों के लिए खाने और रहने की जगह की क्वालिटी पर चिंता जताई. हालांकि शुक्ला ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भोजन एक प्रतिष्ठित होटल से आता है और खाने में कोई समस्या नहीं है.
शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर खाने में कोई समस्या होती, तो सभी खिलाड़ी, जिनमें भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, बीमार पड़ते. यह कुछ और ही होगा. उन्हें एक बेहतरीन होटल, होटल लैंडमार्क से खाना मिल रहा है; खाना अच्छा है और सभी वही खा रहे हैं. कुछ खिलाड़ी बीमार हो गए हैं. इधर-उधर से कोई संक्रमण आ गया होगा और हम इसे संभाल रहे हैं. समस्या इसलिए उठती है क्योंकि यहां ज्यादा होटल नहीं हैं.”
जब उनसे पूछा गया कि भारतीय प्रीमियर लीग में ऐसी समस्याएं क्यों नहीं होतीं, तो बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने समझाया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने क्रिकेटरों और स्टाफ के लिए हाई क्वालिटी वाले आवास और भोजन की व्यवस्था करती हैं और यह बीसीसीआई की जिम्मेदारी नहीं होती. उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल के मामले में, सब कुछ फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है. वे तय करते हैं कि खिलाड़ी कहां ठहरेंगे और यह पूरी तरह से उनकी पसंद होती है, बीसीसीआई का इसमें कोई भूमिका नहीं होती.”
इस बीच ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंदों में 102 रन बनाकर चमक बिखेरी. कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने शानदार अर्धशतक जोड़कर भारत ए को रविवार, 5 अक्टूबर को कानपुर में तीसरे और अंतिम अनौपचारिक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए पर दो विकेट से जीत दिलाई.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें