रीवा की मनगवां पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीले कैप्सूल की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में थे। पकड़े गए आरोपी बाइक से अवैध नशीली कैप्सूल लेकर जा रहे थे। आर
.
मनगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम आंबी ओव्हर ब्रिज के पास हीरो पैशन प्रो. मोटर साईकिल में भारी मात्रा में बोरी में अवैध नशीली टैबलेट/कैप्सूल लिए खड़ा है जो ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर आंबी ओव्हर ब्रिज के पास घेराबन्दी कर दो आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से मिली बोरी तलाश ली गई बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आशुतोष सिंह पिता संकर्षण सिंह 41 वर्ष निवासी हटवा थाना बैकुण्ठपुर हाल कला मन्दिर अमहिया और अमरदीप सेन पिता रामकिशोर सेन 19 वर्ष निवासी वार्ड 10 मनगवां को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।