रोहित शर्मा से डरे सलेक्टर्स? किस बात का सता रहा था खतरा- रिपोर्ट

रोहित शर्मा से डरे सलेक्टर्स? किस बात का सता रहा था खतरा- रिपोर्ट


Last Updated:

रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दी गई है. BCCI ने टीम माहौल और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अहम भूमिका रही.

रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से हटाया

नई दिल्ली. भारत को इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले स्टार कप्तान रोहित शर्मा से ये जिम्मेदारी छीन ली गई है. स्टार भारतीय बल्लेबाज को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. इस फैसले के सामने आने के बाद से ही हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. अब खबर सामने आ रही है कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को हटाने का जो कारण दिया वो असली वजह से अलग है.

रोहित को कप्तानी से हटाया गया क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के माहौल को बिगड़ने नहीं देना चाहता था. 4 अक्टूबर शनिवार को टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई. इससे रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया. उनको हटाने के फैसले पर BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि तीन अलग-अलग फॉर्मेट्स में तीन अलग-अलग कप्तान रखना ‘व्यावहारिक रूप से असंभव’ था.

रोहित अब एक बैटर के तौर पर वनडे में खेलेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि रोहित अपनी मर्जी से चीजें चलाएं, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे टीम के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से कहा, “रोहित के कद का एक खिलाड़ी नेतृत्व की भूमिका में होता तो इसका मतलब होता कि वह ड्रेसिंग रूम में अपनी विचारधारा को लागू कर सकता था. बेहद कम खेले जाने वाले फॉर्मेट वनडे में वो अपनी चलाते और टीम के खिलाड़ियों के साथ टीम के माहौल में खलल पड़ सकता था.”

रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि गौतम गंभीर ने अपने पहले छह महीनों में मुख्य कोच के रूप में पीछे हटकर काम किया. न्यूजीलैंड (घर) और ऑस्ट्रेलिया (बाहर) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू किया. “गंभीर ने अपने कार्यकाल के पहले छह महीनों में टेस्ट और वनडे में पीछे हटकर काम किया, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने उन्हें चार्ज लेने के लिए प्रेरित किया.”

रोहित और विराट कोहली दोनों ऑस्ट्रेलिया में गिल की कप्तानी में खेलेंगे. हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों 2027 वनडे विश्व कप तक टिक पाएंगे या नहीं. गंभीर और अगरकर नहीं चाहते थे कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों के फॉर्म अचानक ‘गिर जाए. यह गंभीर और अगरकर का सामूहिक प्रयास रहा है. वे समझते हैं कि दो साल बाद रोहित और कोहली दोनों के लिए अपने चरम पर रहना मुश्किल होगा, क्योंकि वे अपने 30 के दशक के अंत में हैं. वे नहीं चाहते थे कि अचानक रोहित या कोहली का फॉर्म गिर जाए और नेतृत्व समूह में अराजकता पैदा हो.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

रोहित शर्मा से डरे सलेक्टर्स? किस बात का था खतरा, रिपोर्ट में खुलासा



Source link