मैहर में एक टेंट कर्मचारी का शव उसके घर के बाहर खून से लथपथ मिला। परिजनों ने सुबह दरवाजा खोला तो 42 वर्षीय इंकू कोल का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा।
.
यह घटना मैहर थाना क्षेत्र के न्यू रेलवे कॉलोनी के पास चंडी टोला कटरा की है। इंकू कोल का शव घर के दरवाजे के पास खून से सना हुआ पाया गया। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।
इंकू के पिता ने आशंका जताते हुए कहा कि जिस टेंट में काम करता था वह कही ऊंचाई से गिरा होगा जिसके बाद उसके साथियों ने शव दरवाजा के पास छोड़ कर फरार हो गए उसकी दो शादियां हुई थीं, लेकिन दोनों पत्नियां विवाद के बाद उसे छोड़कर चली गई थीं। इंकू अपने बूढ़े माता-पिता का इकलौता सहारा था और एक टेंट हाउस में काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था।
जिस स्थान पर मिला इंकू का शव वहां जांच करते पुलिसकर्मी।
पिता बोले- ऊंची जगह से गिरा होगा
परिजनों के अनुसार, इंकू सीधे-सादे स्वभाव का व्यक्ति था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। घटना रविवार और सोमवार की रात की बताई जा रही है। परिवार ने आशंका जताई है कि टेंट के काम के दौरान वह किसी ऊंची जगह से गिरकर घायल हो गया होगा और उसके साथ रहने वाले सहयोगी उसे- घर के बाहर छोड़कर भाग गए होंगे।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुट गई है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।