Kovid command control center started, 24 hours will get information about corona case | कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर शुरू; 24 घंटे मिलेगी कोरोना मामले की जानकारी, कोरोना से एक और कर्मचारी ने दम तोड़ा

Kovid command control center started, 24 hours will get information about corona case | कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर शुरू; 24 घंटे मिलेगी कोरोना मामले की जानकारी, कोरोना से एक और कर्मचारी ने दम तोड़ा


इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर मनीष सिंह ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाने के आदेश दिए हैं।

  • ओल्ड जीडीसी (माता जीजा बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में तृतीय श्रेणी कर्मचारी की कोरोना से मौत
  • सेंटर होम आइसोलेशन मरीजों के लिए भी काम करेगा। फीवर क्लीनिक संबंधी जानकारी भी रहेगी

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाने के आदेश दिए हैं। यह सेंटर 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन संचालित होगा, यहां डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी लगेगी। इसका राज्य स्तर पर नंबर 1075 होगा। इंदौर के संबंध में जानकारी के लिए एसटीडी कोड 0731 लगाना होगा। उधर, ओल्ड जीडीसी (माता जीजा बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में तृतीय श्रेणी कर्मचारी का कोरोना से निधन हो गया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि नागरिकों को उनके जिले में संचालित फीवर क्लीनिक एवं सैंपल संग्रहण की जानकारी मिल सके। साथ ही कोविड अस्पताल को लेकर भी जानकारी मिलेगी की, किस-किस अस्पताल में कोविड उपचार हो रहा है। यह सेंटर होम आइसोलेशन मरीजों के लिए भी काम करेगा। यहां पर एंबुलेंस भी रहेगी, जिसे आवश्यकता होने पर भेजा जा सकेगा। फीवर क्लिनिक संबंधी भी जानकारी यहां रहेगी।

तीन दिन बंद रहेगा संस्थान

ओल्ड जीडीसी (माता जीजा बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में तृतीय श्रेणी कर्मचारी का कोरोना से निधन हो गया। इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। दो महिला प्रोफेसर भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। दोनों होम आइसोलेशन में हैं। इधर,कर्मचारी की मौत के बाद कॉलेज में दहशत है। प्रबंधन ने ताबड़तोड़ बैठक कर 3 दिन के लिए कॉलेज पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।

अब मंगलवार से गुरुवार तक कॉलेज बंद रहेगा। प्राचार्य डॉ. सुमित्रा वास्केल के अनुसार कॉलेज में सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। कैम्पस को सैनिटाइज भी किया गया है। दरअसल, कर्मचारी पांच दिन से कॉलेज नहीं आया। तब तक किसी को जा जानकारी नहीं थी कि वह पॉजिटिव है। लेकिन सोमवार को जब उसके निधन की जानकारी लगी तो हड़कंप मचा। फिलहाल क़रीब 10 कर्मचारी अपनी कोरोना जांच कराएंगे।

0



Source link