Rama Ekadashi: कब मनाई जाएगी रमा एकादशी? आचार्य से जानें सही डेट और नोट कर लें शुभ मुहूर्त

Rama Ekadashi: कब मनाई जाएगी रमा एकादशी? आचार्य से जानें सही डेट और नोट कर लें शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Rama Ekadashi 2025: कार्तिक माह की पहली एकादशी बेहद खास है और इसे रमा एकादशी कहते हैं. इस दिन कुछ खास संयोग बन रहे हैं. इस दिन व्रत करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आइए आचार्य से जान लेते हैं कब है शुभ मुहूर्त .

ख़बरें फटाफट

Rama Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में साल के 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. वहीं, कार्तिक माह को बेहद पवित्र माह माना जाता है. कार्तिक माह की शुरुआत कुछ ही दिनों मे होने वाली है. ऐसे में कार्तिक माह की पहली एकादशी आने वाली है, जिसका बेहद खास महत्व है.

इस तिथि पर भगवान विष्णु की भक्ति भाव से आराधना की जाती है और विष्णु जी की पूजा के साथ ही देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. जिससे भक्त एक साथ दोनों की कृपा पाते हैं. जीवन में हर एक भौतिक सुखों की प्राप्ति से लेकर जीवन के बात मोक्ष की प्राप्ति के लिए रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि, रमा एकादशी की सही डेट के साथ ही सही शुभ मुहूर्त क्या है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 35 मिनिट बजे शुरू हो रही है और 17 अक्टूबर को सुबह के 11 बजकर 12 मिनट पर तिथि का समापन हो जाएगा. इस तरह उदयातिथि में 17 अक्टूबर को रमा एकादशी व्रत मनाया जाएगा.

एकादशी व्रत जरूर करें यह कार्य
एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद व्रत संकल्प लें.पूजा के दौरान भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए, क्योंकि पीला रंग भगवान श्रीहरि का प्रिय माना जाता है. भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें. इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.

एकादशी के दिन इन नियमों का भी करें पालन
एकादशी के दिन गलती से भी चावल का सेवन न करें, इसके साथ ही एकादशी व्रत के दिन मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए. एकादशी व्रत रख रहे हैं, तो झूठ बोलने से बचें और किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग न करें. एकादशी के दिन तुलसी तोड़ना वर्जित माना गया है, तो पूजा के लिए एक दिन पहले ही तुलसी तोड़कर रख लें.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Rama Ekadashi: कब मनाई जाएगी रमा एकादशी? आचार्य से जानें सही डेट और नोट कर लें



Source link