Last Updated:
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत -पाकिस्तान मुकाबले के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जिसको देखकर आपको पहले हंसी आएगाी फिर आपको लगेगा कि ये भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की योजना थी जो फेल हो गई. एक दिन पहले कोलंबो में भयंकर बारिश हुई जिसकी वजह से मैदान पर बड़ी संख्या में कीड़े थे जो बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे जिसकी वजह से खेल बार बार रुक रहा था. इस बात पर पाकिस्तान की कप्तान ने ड्रेसिंग रूम से डियोड्रेंट मंगाया और पिच परहवा में स्प्रे करने लगी और फिर बॉलिंग क्रीज पर जाकर वहीं हरकत की जो अंपायर को भी अच्छा नहीं लगा.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर आपने चौके-छक्के, स्लेजिंग और यहां तक कि डांस भी देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी कप्तान को मैदान पर डियोड्रेंट छिड़कते देखा है? जी हां, महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देखकर कमेंटेटर भी हंस पड़े. कोलंबो में खेले जा रहे मैच के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज़ कीड़ों से परेशान हो रहे थे, तब पाक कप्तान ने वो किया जिसको देखकर हर कोई हरान रह गया. अब इसे स्पोर्ट्समैनशिप कहें या मस्तीभरा माइंडगेम इतना तय है कि पाकिस्तान की लड़कियां मैदान पर लड़कों से कम बिल्कुल नहीं.
पिच पर परफ्यूम कांड
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत -पाकिस्तान मुकाबले के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जिसको देखकर आपको पहले हंसी आएगाी फिर आपको लगेगा कि ये भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की योजना थी जो फेल हो गई. एक दिन पहले कोलंबो में भयंकर बारिश हुई जिसकी वजह से मैदान पर बड़ी संख्या में कीड़े थे जो बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे जिसकी वजह से खेल बार बार रुक रहा था. इस बात पर पाकिस्तान की कप्तान ने ड्रेसिंग रूम से डियोड्रेंट मंगाया और पिच परहवा में स्प्रे करने लगी और फिर बॉलिंग क्रीज पर जाकर वहीं हरकत की जो अंपायर को भी अच्छा नहीं लगा. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की ये हरकत कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई.