शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुपाड़ा रोड पर सोमवार शाम एक कार की टक्कर से सड़क पर बैठे एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद कार चला रही रेवेन्यू इंस्पेक्टर (आरआई) महिला को पूछताछ के लिए थाने
.
यह घटना सोमवार शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच की है। गुलाना में पदस्थ रेवेन्यू इंस्पेक्टर स्वाति चौरसिया अपनी कार (एमपी 04 जेडबी 9579) से दुपाड़ा रोड से गुजर रही थीं। इसी दौरान सड़क पर बैठे कुछ मवेशी उनकी कार की चपेट में आ गए। हादसे में एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर गोरक्षक मौके पर पहुंचे और मृत गाय के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए, जबकि घायल गाय को कांजी हाउस पहुंचाया गया। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार कार से एक मवेशी की मौत हो गई थी। पुलिस ने महिला से पूछताछ की है और उन्हें फिलहाल जाने दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखिए तस्वीरें
इस कार से हुई पशु की मौत

हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस पर जगह पर कार ने पशु को कुचला।