विदिशा में गरबा के दौरान हवाई फायर: पार्षद पति-पूर्व समिति अध्यक्ष आमने-सामने आए; होर्डिंग में फोटो न लगाने पर विवाद – Vidisha News

विदिशा में गरबा के दौरान हवाई फायर:  पार्षद पति-पूर्व समिति अध्यक्ष आमने-सामने आए; होर्डिंग में फोटो न लगाने पर विवाद – Vidisha News



विदिशा में रविवार रात गरबा आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना मनमुटाव बड़े विवाद में बदल गया। इस दौरान कथित तौर पर हवाई फायर भी हुए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

.

यह विवाद पार्षद पति सिद्धार्थ जैन और सनातन हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत के बीच बताया जा रहा है। गरबा के प्रचार होर्डिंग में फोटो न लगाने को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और माहौल गरमा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं, एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच जारी है। गरबा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहेंगे।

फिलहाल पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।



Source link