Last Updated:
Harjas Singh Triple Century भारतीय मूल के हरजस सिंह का परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है. वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हरजस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ धांसू पारी खेली थी. अब उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी है.
नई दिल्ली. भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर हरजस सिंह ने 142 गेंदों पर 314 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कमाल कर दिया है. 200 से ज्यादा की स्ट्राइकरेट से रन बनाने वाला यह बैटर करीब डेढ़ साल पहले भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी शानदार पारी के दम पर ट्रॉफी से मेहरूम कर चुका है. अब उसने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू ग्रेड क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी खेली. अपनी इस खूंखार पारी के दौरान हरजन सिंह ने 35 छक्के भी लगाए. जो भी बॉलर उनके सामने आया, उन्होंने बल्ले से उनकी खूब कुटाई की. वेस्टर्न सबर्ब्स क्लब की ओर से उन्होंने सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ पैटन पार्क में यह पारी खेली.
भारत से जुड़ी जड़ें
हरजस भले ही सिडनी में जन्मे हों लेकिन उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. उनके माता-पिता मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे. पिता इंद्रजीत सिंह खुद एक स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं जबकि मां स्टेट लॉन्ग जंपर रही हैं. खेल परिवार से आने वाले हरजस ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब वही जुनून उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है.
भारत से छीनी थी ट्रॉफी
हरजस सिंह का नाम भारतीय फैन्स के लिए नया नहीं है. 2024 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ही भारत के खिलाफ 55 रन की मैच-विनिंग पारी खेली थी. उस पारी ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. 64 गेंदों पर खेली गई उस पारी में हरजस ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 253 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें