सीधी शहर की जमोड़ी थाना पुलिस ने राजस्थान मिष्टान्न भंडार में रविवार रात एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
बता दें कि मुख्य बस स्टैंड स्थित राजस्थान मिष्टान्न भंडार में दो लोगों ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद दुकान संचालक ने आरोपी की जमकर पिटाई की थी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो देखकर लोग पिटने वाले शख्स के लिए सहानुभूति प्रकट कर रहे थे और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सोमवार को दुकानदार ने जब अपनी दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज लोगों को दिखाया तो मामला उलटा निकला।
दरअसल, दुकानदार ने जिन लोगों को पीटा था, उन लोगों ने उसकी दुकान में एक महिला ग्राहक के साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने जब आपत्ति जताई तो एक आरोपी ने काफी देर तक बहस भी की। पुलिस ने दुकान संचालक सवाई सिंह की शिकायत पर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आशुतोष गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी आशुतोष गौतम के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
आरोपी आशुतोष गौतम और उसका साथी।

आशुतोष गौतम नाम के आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ की थी।

रविवार रात मिठाई दुकान में हुआ था हंगामा।