Ground Report: कल हमने पूरा मैच देखा क्योंकि…वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी बेटी ने चटकाए 3 विकेट!

Ground Report: कल हमने पूरा मैच देखा क्योंकि…वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी बेटी ने चटकाए 3 विकेट!


Last Updated:

Cricket Ground Report: दांए हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज क्रांति गौड़ ने हाल ही में विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच के लिए चुनी गईं.‌

Indian Cricket Player Kranti Gaud: विश्व कप जैसे बड़े मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट चटकाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी. मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव घुवारा से आने वाली क्रांति ने बड़े मैच में शानदार गेंदबाजी की है.

बता दें, क्रांति के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं रहा है. मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से आने वाली क्रांति पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दबाव के क्षण में संयमित गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर में 18 गेंदें डॉट फेंकी. 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाली क्रांति इस समय चर्चा में हैं. गांव की बेटी क्रांति गौड़ की उपलब्धि को लेकर छतरपुर के लोग क्या कहते हैं, आइए जानते हैं.

क्रांति की इस उपलब्धि पर गांव के लोगों ने कहा 
छतरपुर के ग्रामीण राजेश गुप्ता बताते हैं कि क्रांति गौड़ का नाम आज गांव का बच्चा-बच्चा भी जानता है. हम तो फिर मोबाइल चलाने वाले लोग हैं. हमें बहुत ही खुशी होती है जब हमारे जिले की बेटी क्रांति गौड़ हर मैच में  विकेट चटकाती हैं और मैन ऑफ़ द मैच के लिए चुनी जाती हैं. उन्होंने बताया कि कल हमनें पूरा मैच देखा क्योंकि हमारे गांव की बेटी इस मैच में खेल रही थी.

वहीं बबलू पाल बताते हैं कि हमनें तो क्रांति का मैच देखा है. वह बहुत ही उम्दा गेंदबाजी करती हैं. क्रांति एक पेस बॉलर है जो हमारे जिले के लिए खुशी की बात है. अब गांव की बेटियों को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में भी भेजना चाहिए.

रमाकांत दीक्षित बताते हैं कि गांव के ज्यादातर लोग क्रिकेट मैच में रुचि नहीं दिखाते हैं. महिला क्रिकेट मैच तो बिल्कुल नहीं देखते थे लेकिन छतरपुर जिले की गांव की एक बेटी जब यहां तक पहुंची तो अब गांव के लोग भी क्रिकेट देखने में दिलचस्पी लेने लगे हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि गांव की एक बेटी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी.

2017 से ट्रेनिंग दे रहे बिल्थारे
क्रांति गौड़ के बचपन के कोच राजीव बिल्थारे ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं 2017 से उसे ट्रेनिंग दे रहा हूं. उसके पिता उसे मेरे पास लाए थे और कहा था कि वह गांव की लड़कियों के साथ क्रिकेट खेलती है. क्या आप उसे कोचिंग दे सकते हैं? एक अभ्यास मैच में उसे गेंदबाजी करते देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ और उसे छतरपुर आकर मेरी अकादमी में शामिल होने के लिए कहा.’ राजीव छतरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं.

डब्ल्यूपीएल ने बदल दी जिंदगी
डब्ल्यूपीएल ने कई भारतीय महिला क्रिकेटरों की तरह क्रांति गौड़ की जिंदगी बदल दी है. कुछ सालों तक,वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट बॉलर थीं. इससे पहले कि यूपी वारियर्स ने उन्हें पिछले साल डब्ल्यूपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कल हमने पूरा मैच देखा क्योंकि…पाकिस्तान के खिलाफ हमारी बेटी ने चटकाए 3 विकेट



Source link