MP News Live 07 October: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल

MP News Live 07 October: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल


MP LIVE: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (7 अक्टूबर) राजधानी भोपाल में दिनभर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनका दिन मुख्य रूप से प्रशासनिक बैठकों और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ा रहेगा.

मुख्यमंत्री सुबह से ही कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित कलेक्टर-কমिश्नर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जहां राज्यभर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासन की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी.

सुबह 10 बजे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
सीएम डॉ. यादव सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे, जहां कलेक्टर और कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी संभागों और जिलों से आए प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, जनसेवा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और आगामी सरकारी अभियानों पर विस्तार से चर्चा होगी.

सुबह 11:30 बजे शरद पूर्णिमा महोत्सव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे
सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री वीसी (Video Conference) के माध्यम से ‘शरद पूर्णिमा महोत्सव’ में सहभागिता करेंगे. यह कार्यक्रम भी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से ही आयोजित होगा. मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहे आयोजन से सीधे जुड़कर शुभकामनाएं देंगे.

दोपहर कॉन्फ्रेंस का अगला सत्र
शरद पूर्णिमा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में भी कॉन्फ्रेंस के आगामी सत्रों में शामिल रहेंगे. इस दौरान वे अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

दोपहर 2 बजे निवास आगमन
दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री अपने निवास पर पहुंचेंगे, जहां वे अल्प विश्राम करेंगे और आगे के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

दोपहर 3 बजे दोबारा कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
अल्प विश्राम के बाद मुख्यमंत्री पुनः दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे और कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री प्रशासनिक सुधारों, जनकल्याण योजनाओं की मॉनिटरिंग और अधिकारियों की जवाबदेही पर फोकस कर सकते हैं.

दिनभर व्यस्त रहेगा मुख्यमंत्री का शेड्यूल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह कार्यक्रम इस बात का संकेत है कि सरकार अब त्योहारी मौसम और आगामी योजनाओं को लेकर सक्रिय मोड में है. प्रशासनिक स्तर पर यह कॉन्फ्रेंस राज्य में विकास कार्यों की गति तेज करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.



Source link