Last Updated:
दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी पर चयन समिति के फैसले पर सवाल उठाए, दोनों ने आईपीएल 2025 के बाद पहली बार वापसी की है.
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुनने के पीछे के सलेक्शन के पैमाने पर सवाल उठाया है. यह मुकाबला 19 अक्टूबर से शुरू होगा. शनिवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली वनडे टीम में इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को शामिल किया गया. दोनों आईपीएल 2025 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे.
वेंगसरकर ने कहा, “रोहित और विराट सालों से महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अगर आप केवल एक फॉर्मेट खेल रहे हैं, तो मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना चाहिए. मुझे लगता है कि आप ऐसे खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस का पता नहीं लगा सकते क्योंकि उन्होंने आखिरी मैच के बाद से लंबा ब्रेक लिया है. उनकी फॉर्म और फिटनेस का आकलन करना बहुत मुश्किल है.”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित और विराट को शायद उनके शानदार रिकॉर्ड के कारण चुना गया है. वे महान खिलाड़ी रहे हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत सेवा की है. सारे फॉर्मेट में कई मैच जीते हैं. चूंकि वे टेस्ट मैच क्रिकेट और टी20 नहीं खेल रहे हैं और केवल एक फॉर्मेट वनडे मैच खेल रहे हैं जो सीजन के दौरान बहुत कम खेले जाते हैं. उनकी फॉर्म और फिटनेस का आकलन करना बहुत मुश्किल है. चूंकि उन्हें चुना गया है, चयनकर्ताओं ने शायद इसे जांचा होगा हालांकि मुझे नहीं पता कैसे.”
अगरकर ने पिछले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की कि कोहली और रोहित दोनों ने अपने अनिवार्य प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं, लेकिन संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन उन्हें 2027 वनडे विश्व कप की योजना में शामिल नहीं करता. इसलिए, तीन मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी और यह तय करेगी कि चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे मैचों के लिए और बाद में विश्व कप योजनाओं में शामिल करेंगे या नहीं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें