ATM कार्ड ठगी गैंग के चार सदस्य पकड़े: तीन राज्यों में 40 से ज्यादा वारदात कबूली, ठगी की राशि से बोलेरो खरीदी – Bhind News

ATM कार्ड ठगी गैंग के चार सदस्य पकड़े:  तीन राज्यों में 40 से ज्यादा वारदात कबूली, ठगी की राशि से बोलेरो खरीदी – Bhind News


एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपए उड़ाने वाली एक अंतरराज्यीय ठगी गैंग को भिंड पुलिस ने दबोच लिया है। उमरी थाना पुलिस ने सायबर सेल और बरोही थाना टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बोलेरो कार, 54

.

थाना उमरी क्षेत्र में 15 सितंबर को एक व्यक्ति के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 36 हजार रुपए की ठगी की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दी। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक और डीएसपी दीपक तोमर के निर्देशन में विशेष टीम गठित की।

संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 अक्टूबर को उमरी स्थित वीरेंद्र ढाबा के पास बोलेरो (UP 80 HD 1961) में बैठे चार संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में चारों ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की बात कबूल की।

पकडे गये आरोपी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई…

  1. राजेश राठौर पुत्र जयपाल राठौर
  2. अवधेश राठौर पुत्र जयपाल राठौर
  3. बाबूजी राठौर पुत्र जयपाल राठौर
  4. रवि वर्मा उर्फ निषाद पुत्र रामसेवक सभी निवासी ग्राम इटोरा, थाना मटसेना, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भिंड, मुरैना, ग्वालियर, धौलपुर (राजस्थान), इटावा, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया और कानपुर (उत्तरप्रदेश) सहित तीन राज्यों के आठ से नौ जिलों में ठगी की वारदातें कर चुके हैं। भिंड पुलिस ने इनमें से 16 वारदातों की पुष्टि कर ली है, जबकि अन्य जिलों से भी जानकारी मांगी जा रही है।

थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों ने ठगी से मिली रकम से स्वयं की बोलेरो कार खरीदने की योजना बनाई थी, ताकि वारदात के लिए एक जिले से दूसरे जिले आसानी से जा सकें। वर्तमान में बरामद बोलेरो कार उन्होंने किराए पर ली थी।

ये कार हुई बरामद।

ये कार हुई बरामद।

भिंड पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल टीम के अधिकारियों और जवानों की सराहना की है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय किसी अजनबी की मदद न लें, पिन नंबर छिपाकर दर्ज करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।



Source link