शिकायत करने के बदले स्कूटी में हॉकी से तोड़फोड़: छतरपुर में दो लोगों ने वाहन में हॉकी से की तोड़फोड़; केस दर्ज – Chhatarpur (MP) News

शिकायत करने के बदले स्कूटी में हॉकी से तोड़फोड़:  छतरपुर में दो लोगों ने वाहन में हॉकी से की तोड़फोड़; केस दर्ज – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर में आपसी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक व्यक्ति की स्कूटी में हॉकी से तोड़फोड़ कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

बस स्टैंड पर परिवार से मारपीट की कोशिश

घटना सोमवार की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में एक समोसा दुकान के पास तीन लोगों ने एक परिवार पर हमला करने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन आरोपियों ने उनकी स्कूटी को निशाना बनाकर उसमें हॉकी से तोड़फोड़ कर दी।

स्कूटी को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त

घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोग हॉकी से स्कूटी पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने स्कूटी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए।पहले की घटना की शिकायत का लिया बदला, जान से मारने की धमकी भी दी

थाने में शिकायत करने के बदले की तोड़फोड़

पीड़ित लकी चौरसिया ने बताया कि एक दिन पहले सोनू चौरसिया ने गढ़ी मलहरा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। लकी ने इस मामले में थाने में शिकायत की थी। अगले ही दिन जब वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ छतरपुर आया, तो सोनू चौरसिया, छोटे पटेल और अरविंद यादव ने मिलकर उस पर हमला करने की कोशिश की।

जब वह मौके से भागा, तो आरोपियों ने उसकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। लकी ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहते हैं और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

आरोपियों की तलाश जारी

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि लकी चौरसिया और सोनू चौरसिया के बीच आपसी विवाद पहले से चल रहा है। इस मामले में गढ़ीमलहरा थाने में भी पहले रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। अब छतरपुर में हुई इस घटना को लेकर दो बार एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link