Last Updated:
AUS U19 vs IND U19 2nd Youth Test Day 1 भारतीय अंडर 19 टीम ने हेनिल पटेल, खिलान पटेल और उधव मोहन की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में 135 रन पर समेटा.
नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया का उसी के घर पर बुरा हाल कर दिया है. पहले यूथ टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद दूसरे मुकाबले में भी हालत खराब हो गई है. पहली पाली में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम महज 135 रन पर ही सिमट गई. हेनिल पटेल, खिलान पटेल और उधव मोहन की तिकड़ी ने टॉस जीतकर मेजबान के पहले बल्लेबाजी के फैसले को गलत साबित कर दिया.
छा गई भारतीय तिकड़ी
हेनिल पटेल, खिलान पटेल और उधव मोहन ने दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हाल बेहाल कर दिया. तीनों गेंदबाजों ने मिलकर आपस में 10 में से 8 विकेट झटक लिए. हेनिल पटेल ने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन खर्च दिए और 3 बैटर को आउट किया. खिलान पटेल ने 12 ओवर में 23 रन देकर 3 सफलता हासिल की जबकि उधव मोहन ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
भारत सीरीज में आगे
पहले यूथ टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था. पहली पारी में मेजबान टीम 243 रन पर ऑलआउट हुई जबकि दूसरी पारी में तो महज 127 रन ही बना पाई. भारत ने पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी की सेंचुरी के दम पर 428 रन बनाए थे जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें