रायसेन जिले के सिलवानी में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सागर स्टेट हाईवे-15 पर नकटी नदी, खमेरा जोड़ के पास हुआ, जब बाइक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। मृतक की पहचान रामभरोसे आदिवासी, पिता कारण सिंह आदिवासी, निवासी सु
.
जानकारी के मुताबिक, रामभरोसे केसली थाना क्षेत्र के जूलनपुर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी।
मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में हुई पुष्टि
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिलवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल सिलवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।