Last Updated:
महिंद्रा 2026 में XUV 3XO EV और BE6 रैल-ई ऑफ-रोडर लॉन्च करेगा, जिसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर, नए फीचर्स और अपडेटेड XUV700 फेसलिफ्ट शामिल होंगे.
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य अगले साल में अपनी ईवी पोर्टफोलियो को नए आईसीई-ट्यूनड ईवी और बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करना है. जबकि XEV 9e और BE6 पहले से ही कार निर्माता के लिए अच्छी सेल कर रहे हैं, आगामी महिंद्रा XUV 3XO EV और BE6 रैल-ई ऑफ-रोडर 2026 में शोरूम में आने वाले हैं. महिंद्रा BE 6 रैल-ई की बार-बार देखी जाने वाली तस्वीरें इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले जबरदस्त टेस्टिंग की ओर इशारा करती हैं.
देखी गई टेस्ट म्यूल को भारी कैमोफ्लाज किया गया था, जिससे इसके ज्यादातर डिज़ाइन डिटेल्स छिपे हुए थे. हालांकि, कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स जैसे काले व्हील आर्च क्लैडिंग्स, साफ दिखाई दे रहे थे.
BE 6 का ऑफ-रोड सेंट्रिक वेरियंट
BE 6 रैल-ई को पहली बार 2023 महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में इसके कॉन्सेप्ट रूप में देखा था. यह मूल रूप से BE 6 का ऑफ-रोड सेंट्रिक वेरियंट है जिसमें भारी क्लैडेड फ्रंट बम्पर, C-शेप के DRL, गोल हेडलाइट्स, रग्ड टायर्स, स्पोर्टी रियर बम्पर और सी-शेप के टेललैंप्स शामिल हैं. शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट में कई एक्सेसरीज़ भी थीं जैसे कि ऊपर एक स्पेयर व्हील, रूफ-माउंटेड कैरियर.
पावरट्रेन
महिंद्रा BE 6 रैल-ई के ऑफिशियल पावरट्रेन डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं. हालांकि, उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर एक डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और एक बड़े बैटरी पैक के साथ आएगा, जो लगभग 389bhp (290kW) और 480Nm का टॉर्क देगा.
क्या नया है?
अन्य अपडेट्स में, महिंद्रा ने हाल ही में तीन अपडेटेड एसयूवी लॉन्च की हैं – थार 3-डोर, बोलेरो और बोलेरो नियो. सभी मॉडलों में मिनिमम डिज़ाइन चेंज और महत्वपूर्ण फीचर अपग्रेड्स के साथ उनके मौजूदा इंजन सेटअप को बरकरार रखा गया है. 2026 की शुरुआत में, घरेलू ऑटोमेकर महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट और महिंद्रा XEV 7e भी पेश करेगा. अपडेटेड XUV700 में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (जो XEV 9e से लिया गया है), एक नया साउंड सिस्टम, पुन: डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप्स होंगे.