विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप पर कायम: कप्तान हरमनप्रीत को 2 स्थान का नुकसान; बॉलर्स में दीप्ति छठे नंबर पर खिसकीं

विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप पर कायम:  कप्तान हरमनप्रीत को 2 स्थान का नुकसान; बॉलर्स में दीप्ति छठे नंबर पर खिसकीं


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्मृति मंधाना 2025 में 4 वनडे शतक लगा चुकी हैं।

ICC की वीकली विमेंस रैंकिंग अपडेट हो चुकी है। वनडे फॉर्मेट में भारत की लेफ्ट हैंड बैटर स्मृति मंधाना नंबर-1 बैटर बनी हुई हैं। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2 स्थान का नुकसान हुआ। गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा भी छठे नंबर पर पहुंच गईं। टीमों में इंडिया विमेंस तीसरे नंबर पर बरकरार है।

एश्ले गार्डनर टॉप-5 में पहुंचीं विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में शतक लगाने वालीं एश्ले गार्डनर को 7 स्थान का फायदा मिला। वे वनडे बैटर्स रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गईं। साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्ज भी 2 स्थान ऊपर उठकर चौथे पर पहुंच गईं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन 7 स्थान सुधरकर 8वें पर आ गईं।

भारत की स्मृति मंधाना नंबर-1, इंग्लैंड की कप्तान नैटली सिवर ब्रंट दूसरे नंबर और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीसरे नंबर पर कायम हैं। बैटर्स रैंकिंग में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2 स्थान का नुकसान हुआ। वे 16वें नंबर पर पहुंच गईं। दीप्ति शर्मा 17वें नंबर पर आईं।

बॉलर्स में दीप्ति को नुकसान वनडे बॉलर्स रैंकिंग में भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ, वे टॉप-5 से बाहर होकर छठे नंबर पर पहुंच गईं। साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप ने उन्हें पीछे धकेला। इंग्लैंड की सोफी एकलस्टन टॉप पर हैं। दूसरे से चौथे नंबर तक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, मेगन शट और किम गार्थ हैं।

ऑलराउंडर्स में गार्डनर टॉप पर विमेंस वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप को एक स्थान का नुकसान हुआ। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गईं, इस कारण वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज दूसरे नंबर पर आ गईं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर नंबर-1 और भारत की दीप्ति शर्मा चौथे नंबर पर कायम हैं। भारत की स्नेह राणा 12 स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर जरूर आ गईं।

ऑस्ट्रेलिया टॉप टीम वनडे टीमों में ऑस्ट्रेलिया पहले, इंग्लैंड दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर कायम हैं। टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, यह वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही अपडेट होगी। टी-20 टीम और प्लेयर्स रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ही टॉप-3 पोजिशन पर हैं।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वर्ल्ड कप में आज ENG Vs BAN:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी; वनडे में दूसरी बार आमने-सामने

विमेंस वर्ल्ड कप में आज चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का सामना लीग स्टेज में बांग्लादेश से हो रहा है। गुवाहाटी में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link