‘पंचायत’ के फुलेरा गांव में पहुंची पासपोर्ट वैन: सीरीज के मशहूर डायलॉग के साथ विदेश मंत्रालय की पहल; ‘अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट’ – Bhopal News

‘पंचायत’ के फुलेरा गांव में पहुंची पासपोर्ट वैन:  सीरीज के मशहूर डायलॉग के साथ विदेश मंत्रालय की पहल; ‘अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट’ – Bhopal News


देशभर में अपनी सादगी और पंचायत के किस्सों के लिए मशहूर फुलेरा गांव, जिसे आप अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ में देखते हैं, असल में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का महोडिया गांव है। अब यही गांव एक नई पहल के लिए चर्चा में है।

.

विदेश मंत्रालय की मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन महोडिया पहुंच गई है। मंत्रालय ने इस पहल को सोशल मीडिया पर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश किया है, जिसमें पासपोर्ट विभाग ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से सीरीज के लोकप्रिय डायलॉग को नया ट्विस्ट देते हुए साझा किया।

पासपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से किया गया ट्वीट।

“देख रहा है ना विनोद… पासपोर्ट मोबाइल वैन अब गांव वालों के लिए आ चुकी है। हैं भैया, अब गांव वालों का पासपोर्ट यहीं से बन जाएगा। साथ ही एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें महोडिया (यानी फुलेरा) गांव की गलियों में यह पासपोर्ट वैन घूमती नजर आ रही है।

विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल से सोमवार को इस वैन को औपचारिक रूप से रवाना किया गया था। हाल ही में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरासिया ने फीता काटकर इसे हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने बताया कि इस वैन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में पासपोर्ट सेवा को पहुंचाना है। जैसे ही यह वैन महोडिया गांव (फुलेरा) पहुंची, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें…

एमपी में अब गांवों में भी बनेगा पासपोर्ट

वैन में सभी प्रकार की सुविधाएं।

वैन में सभी प्रकार की सुविधाएं।

यह मोबाइल यूनिट एक चलित पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह पूरी तरह से कार्य करेगी। वैन में बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, डिजिटल हस्ताक्षर, फोटो कैप्चर और ऑन-साइट वेरिफिकेशन की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।अधिकारी चौरासिया ने बताया कि वैन में वही प्रक्रिया अपनाई जाती है जो भोपाल पासपोर्ट सेवा केंद्र में होती है। पूरा सेटअप वातानुकूलित है और फोटो से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक की प्रक्रिया यहीं पूरी होती है। पढ़ें पूरी खबर



Source link