Last Updated:
Chhatarpur News: परिजनों को जब सूचना मिली कि सोनू पहले से शादीशुदा है और उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है, तो वे बमीठा स्थित सोनू के घर पर पहुंचे और उसपर हमला कर दिया. उन्होंने सोनू को बुरी तरह पीटा.
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल खजुराहो के रहने वाले सोनू अवस्थी ने पहली पत्नी के रहते चार महीने पहले दूसरी शादी की थी. यह लव मैरिज थी लेकिन जब यह जानकारी नवविवाहिता के परिजनों को मिली, तो उन्होंने सोनू की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद सोनू को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व में डायल 100 के पायलट रह चुके सोनू ने चार महीने पहले खजुराहो निवासी गुड़िया शुक्ला को लेकर भाग कर शादी कर ली थी. चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू की पहली पत्नी शुभी मिश्रा से अब तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है. वहीं शुभी ने पूर्व में सोनू पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए थे. सोनू ने उसे घर से निकाल दिया था.
वहीं दूसरी पत्नी गुड़िया शुक्ला के माता-पिता अपनी बेटी के लव मैरिज से खुश नहीं थे. सोनू और गुड़िया वर्तमान में बमीठा में रह रहे थे. परिजनों को जब जानकारी मिली कि सोनू पहले से शादीशुदा है और पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है, तो उन्होंने मौका पाकर बमीठा स्थित सोनू के घर पर पहुंच उसपर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा. सोनू को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि सोनू और गुड़िया दोनों फिलहाल बमीठा में ही रह रहे हैं. वहीं पहली पत्नी शुभी मिश्रा सोनू पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के आरोप लगा चुकी है.
विवादास्पद रहा है सोनू का व्यवहार
स्थानीय पत्रकार देवेंद्र चतुर्वेदी ने इस बारे में कहा कि सोनू का व्यवहार पहले से ही विवादास्पद रहा है और अब उसकी निजी जिंदगी की अस्थिरता ने इसे पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. सोनू ने चार माह पहले ही लव मैरिज की थी. जिसके बाद वो बाहर चले गए लेकिन जैसे ही बमीठा आए, तो लड़की के परिजनों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.