धार भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत केसरीमल सेनापति मंडल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को खरीदने और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देना बताया गया।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल निगम, संजय शर्मा और जिला कोषाध्यक्ष मनीष प्रधान सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी प्रभारी मनोज सोमानी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। उन्होंने जनधन खातों, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, नल जल योजना, ग्रामीण सड़क योजना और डिजिटल पेमेंट के लाभ बताए। साथ ही नारी सशक्तिकरण और लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया।
सोमानी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा हो रहा है। जिला, मंडल और बूथ स्तर पर आगामी कार्यशालाओं के माध्यम से अभियान को और व्यापक बनाया जाएगा।