राजगढ़ जिले में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों का पंजीयन तेजी से जारी है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन किसानों तक योजना की जानकारी पहुंचा रहा है।
.
योजना के अंतर्गत किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। सहकारिता, कृषि, राजस्व विभाग और मंडी समिति के अधिकारी रोजाना पंजीयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।
अब तक 11,902 किसानों ने कराया पंजीयन अब तक जिले में कुल 11,902 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इनमें नरसिंहगढ़ में 3,650, पचोर में 1,802, जीरापुर में 1,368, सारंगपुर में 1,372, सुठालिया में 975, राजगढ़ में 655, ब्यावरा में 835, खिलचीपुर में 711 और खुजनेर में 534 किसान शामिल हैं।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे गांव-गांव जाकर शेष पात्र किसानों को योजना की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक किसान भावांतर योजना का लाभ उठा सकें।