एयरलाइंस का सर्वे: बैंकॉक, दुबई, शारजाह के लिए फ्लाइट पहली पसंद, सिंगापुर को लेकर उत्साह कम – Indore News

एयरलाइंस का सर्वे:  बैंकॉक, दुबई, शारजाह के लिए फ्लाइट पहली पसंद, सिंगापुर को लेकर उत्साह कम – Indore News



इंदौर एयरपोर्ट से बैंकॉक (थाईलैंड) और शारजाह, दुबई या अबूधाबी (यूएई) के लिए फ्लाइट यात्रियों की पहली पसंद है। इंडिगो एयरलाइंस ने नए इंटरनेशनल रूट के लिए जो सर्वे करवाया है, उसमें यह बात सामने आई है। इंदौर से ही सिंगापुर की डायरेक्ट फ्लाइट की मांग थी।

.

यात्रियों ने कहा थाईलैंड के लिए एक सीधी फ्लाइट की कनेक्टिविटी हो। यूएई के लिए एक अतिरिक्त कनेक्टिविटी भी मिले। अभी एक ही फ्लाइट होने से किराया अकसर ज्यादा रहता है। दो फ्लाइट होंगी तो यात्रियों को विकल्प मिलेंगे और किराया भी कम होगा। दरअसल, इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट की लगातार मांग की जा रही थी।

इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सर्वे करवाया। इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार सर्वे में दो इंटरनेशनल रूट थाईलैंड और यूएई के लिए मांग आई है। आने वाले समय में फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा सकता है। इंडिगो के अलावा वर्तमान में इंदौर-शारजाह के बीच फ्लाइट का संचालन कर रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने भी कहा कि बैंकॉक फ्लाइट की मांग काफी ज्यादा है।

सब ठीक रहा तो एयरलाइंस आने वाले समय में इस रूट पर एक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन कर सकती है।

कतर के लिए भी यात्रियों का कम रिस्पॉन्स मिला

ट्रेवल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी और एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के मेंबर ने कहा यूएई के साथ यदि दोहा (कतर) के लिए फ्लाइट शुरू करें तो यात्रियों को फायदा होगा। इस पर एयरलाइंस कंपनी ने कहा फिलहाल इतना रिस्पॉन्स नहीं है। अन्य रूट के लिए भी कनेक्टिविटी को लेकर बात कही।

पहले भी कहा था फ्लाइट शुरू करेंगे

इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर को लेकर पहले भी मांग थी, तब भी एयरलाइंस कंपनी ने कहा था कि ऑपरेशन आने वाले दिनों में शुरू होंगे, फिर क्या परेशानी रही। इस पर एयरलाइंस कंपनी ने एयरक्राफ्ट की कमी की बात कही। हालांकि कहा कि अब परेशानियां दूर हो गई हैं। आने वाले समय में इंदौर से नए इंटरनेशनल रूट पर विचार किया जा सकता है।

एयरलाइंस कंपनियों ने नए रूट का सर्वे करवाया है

सिंगापुर और बैंकॉक फ्लाइट के संबंध में एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत की थी कि उन्हें नई फ्लाइट शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है। इस पर कंपनी ने कहा है कि सर्वे करवाया है। बैंकॉक और दुबई, शारजाह या अबूधाबी फ्लाइट को यात्रियों ने पहली पसंद बताया है। कंपनी इन रूट पर फ्लाइट शुरू कर सकती है। इससे यात्रियों को फायदा होगा। हमारी कोशिश है कि इंदौर से नए रूट पर फ्लाइट का संचालन हो। – शंकर लालवानी, एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष और सांसद



Source link