Karwachauth Glowing Skin Tips: करवाचौथ से दो दिन पहले घर पर इस पैक से करें फेशियल, ग्लो देख देवरानी पूछेगी राज!

Karwachauth Glowing Skin Tips: करवाचौथ से दो दिन पहले घर पर इस पैक से करें फेशियल, ग्लो देख देवरानी पूछेगी राज!


Last Updated:

Karwachauth Facial Tips: करवाचौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के जीवन में खास महत्व रखता है. ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप यहां बताए गए फेस पैक्सका इस्तेमाल कर सकती हैं.

करवा चौथ का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सुबह सरगी खाने के बाद पूरा दिन बिना पानी पिएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास करती हैं.

Lifestyle

इस बार करवाचौथ का पर्व 10 अक्टूबर को पड़ रहा है. ऐसे में महिलाओं की तैयारियां पहले से ही शुरु हो गई हैं. महिलाएं पूजा का सामान और साज-श्रंगार की चीजों की खरीदारी में व्यस्त हैं.

Lifestyle

इस मौके पर महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. इस वजह से वह अपनी ज्वैलरी, मेकअप और आउटफिट का विशेष ध्यान रखती हैं. लेकिन, इन सभी के साथ स्किन की देखभाल करना बेहद आवश्यक होता है.

Face Pack

इस मौके पर आप टैनिंग और चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए घर पर ही तैयार होने वाले फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन फेस पैक्स को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर निखार आता है. आइए जानते हैं घर में तैयार होने वाले इन फेस पैक्स के बारे में.

Karwa Chauth Festival

तेज धूप, बाहर की गंदगी और प्रदूषण की वजह से अक्सर महिलाओं के चेहरे पर डलनेस आ जाती है. जबकि, कुछ महिलाओं को टैनिंग का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप करवा चौथ से दो से तीन दिन पहले आगे बताए पैक्स को इस्तेमाल कर चेहरे की डलनेस को दूर कर इसे नेचुरली रूप से ग्लोइंग बना सकती हैं.

Karwa Chauth Festival

करवाचौथ पर बेदाग निखार पाने के लिए आप संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें. एक बाउल में इस पाउडर को दो चम्मच डालें. इसमें बाजार में आसानी से मिलने वाली विटामिन ई कैप्सूल, शहद और गुलाब जल डालकर मिला लें. इन सभी चीजों का एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. इसके बाद इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

Santra Chilka

करीब 20 से 25 मिनट के बाद जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ करें. इसके नियमित उपयोग से स्किन की टैनिंग कम होने लगेगी. साथ ही, चेहरे पर ग्लो भी आना शुरु हो जाएगा. इस पैक को साफ करने के बाद आप रात में चार से पांच बूंद बादाम के तेल की चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की समस्याएं दूर होने में मदद मिलेगी.

Karwa Chauth Festival

चेहरे पर निखार पाने के लिए आप चावल के आटे में करीब चार चम्मच आलू का रस, आधे नींबू का रस और फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं. सभी को मिलाने के बाद आप इसमें करीब आधे टमाटर का रस मिलाकर पैक तैयार करें.‌ इस पैक को चेहर पर करीब 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं. जब यह हल्का सूख जाए तो मसाज करते हुए इसे साफ करें. इससे डेड स्किन साफ होगी और चेहरे पर निखार आएगा.

Karwa Chauth Festival

चंदन त्वचा को ठंडक देता है और उसे चमकदार बनाता है. वहीं, गुलाब जल त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में सहायक है.‌ इसके लिए आप करीब एक चम्मच चंदन पाउडर में चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें.‌ इसके बाद पैक को हल्के हाथों से रगड़कर निकालें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करवाचौथ से 2 दिन पहले घर पर इस पैक से करें फेशियल, ग्लो देख देवरानी पूछेगी राज



Source link