कुत्ते की पूंछ को बनाया माइक…सारा ने भाभी सानिया चंडोक संग की खूब मस्ती

कुत्ते की पूंछ को बनाया माइक…सारा ने भाभी सानिया चंडोक संग की खूब मस्ती


Last Updated:

अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर ने अपनी होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ एक दिल को छू जाने वाली वीडियो शेयर किया है. सारा और सानिया गार्डन एरिया पालतू डॉग्स के साथ खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त को सानिया चंडोक से सगाई की थी.

सारा और सानिया चंडोक पालतू डॉग्स को खूब लाड प्यार कर रही हैं.

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अगस्त में सानिया चंडोक से सगाई की थी. सगाई के कुछ सप्ताह बाद अर्जुन ने अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अर्जुन के बर्थडे के कुछ दिन बाद उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने अपनी भाभी सानिया चंडोक के साथ एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें ननद और भाभी एक साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सानिया और सारा वीडियो में अपने पालतू कुत्तों के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों अपने ब्लैक कलर के पेट्स को खूब प्यार और दुलार कर रही हैं. फैंस सारा और सानिया के जानवरों के प्रति इतना प्यार देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं.

सारा और सानिया चंडोक पालतू डॉग्स को खूब लाड प्यार कर रही हैं.

View this post on Instagram





Source link