Last Updated:
हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाज के लिए तैयार हैं. भारतीय तेज गेंदबाज राणा से जब एयरपोर्ट पर एक फैन ने हाथ पकड़कर फोटो खिंचवानी चाही तो इस पेसर ने कहा कि मैं गर्लफ्रेंड हूं क्या आपकी?
नई दिल्ली. हर्षित राणा ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है. राणा गेंदबाजी के साथ साथ लोअर ऑर्डर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं. हाल में राणा के साथ एक शख्स ने फोटो खिंचवानी चाही तो इस गेंदबाज ने मजेदार जवाब दिया जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग जोर जोर से ठहाका लगाने लगे. राणा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों की मुफीद होती हैं. ऐसे में यह भारतीय तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर अपना जादू दिखाने को बेताब होगा.
View this post on Instagram