सतना नगर निगम ने शहर में बिना लाइसेंस संचालित हो रहीं 13 मीट और मछली की दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार शाम को नगर निगम के स्वास्थ्य और अतिक्रमण दस्ते ने की, जिसका नेतृत्व प्रभारी एपी सिंह ने किया।
.
दोबारा खोलने पर दर्ज होगा आपराधिक मामला
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि इन दुकानदारों ने दुबारा अवैध रूप से दुकानें खोलीं, तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, कई गली-मोहल्लों में बिना अनुमति के मीट की दुकानें चलाई जा रही थीं, जिससे आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही थी।
वैध मार्केट होने के बावजूद दुकानदार नहीं कर रहे शिफ्ट
नगर निगम का कहना है कि शहर में नजीराबाद और मटेहना में मीट और मछली मार्केट का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। नजीराबाद में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बाजार बना है। इसके बावजूद, अवैध दुकानदार इन वैध बाजारों में शिफ्ट होने को तैयार नहीं हैं।
परिषद में पास हो चुके हैं प्रस्ताव
इन दोनों वैध बाजारों में दुकानों के आवंटन के लिए कई प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। बार-बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन मीट दुकानदारों ने इनमें कोई रुचि नहीं दिखाई। निगम का कहना है कि बार-बार समझाइश देने के बावजूद भी सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें चलाई जा रही हैं।
हिंदू संगठनों के आंदोलन के बाद आई तेजी
हाल ही में हिंदूवादी संगठनों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के बाद नगर निगम प्रशासन ने कठोर रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की। अब निगम अवैध रूप से संचालित ऐसी दुकानों पर नियमित निगरानी रखने की तैयारी में है।