Last Updated:
7 records Rohit sharma can breaks during india vs Australia odi series: रोहित शर्मा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 7 रिकॉर्ड बना सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. रोहित इस सीरीज में बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. वह शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. रोहित ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों के साथ शानदार प्रदर्शन कर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. अगर मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज आगामी तीन मैचों में कम से कम आठ छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो अभी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 1996 से 2015 तक 398 वनडे मैच खेले और 351 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा स्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में उतरते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाने वाला पहला वनडे रोहित के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा. उन्होंने अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले रोहित पांच सौ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ 500 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा ने छह बार की वनडे विश्व कप विजेता टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए 19 वनडे मैच खेले हैं और कुल 990 रन बनाए हैं. रोहित को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 1000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए 10 रन की दरकार है.

वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 273 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए कुल 11,168 रन बनाए हैं. वह सौरव गांगुली के 11,221 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाकर रोहित 50 ओवर के प्रारूप में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 19,700 रन बनाए हैं.अगर रोहित भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में 300 रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.

रोहित शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. अब तक खेले गए 46 मैचों में उन्होंने 88 छक्के लगाए हैं. अगर रोहित आने वाले तीन मैचों में कम से कम 12 और छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जांएगे.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में आठ शतक लगाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतकों (71 वनडे में 9 शतक) के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो और शतकों की जरूरत है.

रोहित शर्मा इसके अलावा,ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 10 तिहरे अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. अगर रोहित कम से कम एक शतक लगाते हैं, तो सचिन के शतकों की बराबरी करने के अलावा वह तेंदुलकर (100) और कोहली (82) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 तिहरे अंकों का स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय भी बन जाएंगे. रोहित के अलावा, विराट कोहली के पास भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.