Last Updated:
Rohit-Virat Announce retirement after aus series says Manjoj Tiwary: रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह कहना है भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी की. केकेआर के पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि दोनों के साथ जैसा व्यवहार भारतीय क्रिकेट बोर्ड कर रहा है, उसे देखते हुए दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं. तिवारी ने कहा कि जो व्यवहार इन दोनों खिलाड़ियों के साथ किया जा रहा है,वो उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन जो बर्ताव इन खिलाड़ियों के साथ इनदिनों किया जा रहा है उससे कई सवाल उठ खड़े हो गए हैं. रोहित को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वनडे कप्तान से हटा दिया गया है. उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित और विराट अब शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा संभव नहीं होता दिख रहा.
‘रोहित-विराट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कया जा रहा’
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने वेबसाइट क्रिक ट्रैकर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में जिस तरह का योगदान दिया है, उसके बाद अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, तो यह बेहद अपमानजनक है. मुझे सचमुच ऐसा लगता है कि बहुत जल्द दोनों ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. संभवतः ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ऐसा हो सकता है. जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं, तो लक्ष्य मैच और सीरीज जीतना होता है.रोहित शर्मा पहले से ही लगातार ऐसा कर रहे थे. टीम का प्रदर्शन अच्छा था, नतीजे आ रहे थे, तो इस बदलाव की क्या जरूरत थी?’
रोहित की कप्तानी में 7 महीने पहले भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
रोहित ने सात महीने पहले अपनी कप्तानी में यूएई में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाया था. वनडे में बतौर कप्तान जीत का पर्सेंटेज उनका शानदार है. वनडे में बतौर कप्तान उनका वनिंग पर्सेंटेज 75 का रहा है. हिटमैन ने वनडे में 56 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से 42 मैचों में भारत जीता है.
आत्म सम्मान की खातिर विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास
मनोज तिवारी ने कहा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट इसलिए छोड़ दी क्योंकि वह मौजूदा टीम मैनेजमेंट के रवैये से तंग आ गए थे. उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा था. बकौल मनोज तिवारी,’जब कोई खिलाड़ी,चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह महसूस करने लगे कि टीम को उसकी जरूरत नहीं है या उसका सम्मान नहीं किया जा रहा , तो आत्म-सम्मान और गरिमा वाला खिलाड़ी कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा. यही कारण है कि विराट ने चुपचाप टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली, हताशा से नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान के कारण उन्होंने ऐसा किया.’ विराट की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट खेले जिसमें से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच जीते.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें