मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. (सांकेतिक फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम हर दिन अपना रंग बदल रहा है. सितंबर के शुरुआती दिनों में बारिश (Rain) थम गई थी, लेकिन अब फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश भर में बीते सोमवार को ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म रहा. ग्वालियर में तापमान 37.7 डिग्री के पार पहुंचा तो रीवा और दमोह में 36.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. उमरिया में 35.9 डिग्री, खजुराहो 35.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़ में तापमान 35.2 डिग्री के पार पहुंचा.
7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इंदौर, धार, बुरहानपुर, खंडवा खरगोन, बैतूल, हरदा जिलो में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में और रीवा सतना, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलो में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं.15 और 16 सितंबर को फिर बदलेगा मौसम का रंग
मानसून की विदाई से पहले ही लोग उमस और गर्मी से बेहाल है. लोगों को बढ़ते तापमान से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि 15और 16 सितंबर को प्रदेश भर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा. बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत की उम्मीद नहीं है.