मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। उन्होंने बिजली मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की और शक्ति भवन में पालनाघर तथा एएमआई नेटवर्क ओपन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर और शटडाउन से स
.
ऑनलाइन सेंटर की सुविधा
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अब बिजली विभाग के पालनाघर में माताएं अपने बच्चों को सुरक्षित छोड़ सकती हैं। वहीं, स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी और शिकायतों के लिए ऑनलाइन सेंटर उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराएगा।
कांग्रेस के आरोपों का खंडन
तोमर ने कहा कि कांग्रेस लगातार स्मार्ट मीटर को लेकर आरोप लगा रही है, यहां तक कि कहा गया कि इसमें पाकिस्तानी कनेक्शन है। उन्होंने इसे निराधार बताया और स्पष्ट किया कि प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर भारत में निर्मित हैं और इन्हें मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।
स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया था।
स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाएं
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनकी रियल टाइम बिजली खपत देखने की सुविधा देता है। उपभोक्ता मोबाइल एप के जरिए अपनी खपत दैनिक या मासिक आधार पर जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस महीने अब तक 7 लाख उपभोक्ताओं को 7 करोड़ रुपये का लाभ मिला है, जिससे प्रति उपभोक्ता करीब 100 रुपये की बचत हुई है।
विसंगतियों का समाधान
तोमर ने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को लगता है कि स्मार्ट मीटर गलत रीडिंग कर रहा है, तो इसे बदलकर नया मीटर लगाया जा सकता है और सात दिन में रीडिंग का आकलन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर में कोई अंतर नहीं आएगा।
स्मार्ट मीटर लगाने की समय सीमा
स्मार्ट मीटर लगाने की समय सीमा को 2028 तक बढ़ाने के निर्णय पर तोमर ने स्पष्ट किया कि यह उपभोक्ताओं के दबाव से नहीं, बल्कि मीटर की उपलब्धता कम होने के कारण किया गया है। इसका उद्देश्य व्यवस्थित और त्रुटिहीन मीटरिंग सुनिश्चित करना है।
विज्ञान भवन से आईटी पार्क में ऊर्जा मंत्री ने 1912 निदान कॉल सेंटर, क्विक हेल्प डेस्क और बी-एप मित्र का उद्घाटन किया। इसके बाद वे शहर में विधवा महिलाओं और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए और शाम को भोपाल के लिए रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़ें…
स्मार्ट मीटर के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर को लेकर भोपाल में 6 अक्टूबर को प्रदर्शन किया गया था।
स्मार्ट मीटर के विरोध में सोमवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। दोपहर साढ़े 12 के बाद शाहजहानी पार्क में पूरे प्रदेश से उपभोक्ता जुटना शुरू हो गए थे। मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (एमईसीए) के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बिजली के रेट कम करने जैसी 11 मांग भी सरकार से कर रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने यहां जुटकर प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ें…