छतरपुर शहर के मुख्य बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि चौकी पर ताला लटका है, वहीं सड़क पर अंतरराज्यीय बसों से सामान उतारा जा रहा है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।
.
बसों और दुकानदारों के अतिक्रमण से यात्री परेशान
बस स्टैंड में अव्यवस्थित खड़ी बसें और हाथ ठेला वाले दुकानदारों का अतिक्रमण यात्रियों को परेशानी में डाल रहा है। यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे यात्रियों को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिलती। एक वीडियो में यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर व्यस्त दिखे।
दिल्ली, ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जैसे स्थानों से बसों द्वारा भारी सामान लाया जा रहा है। बसों पर और अंदर खुलकर लगेज लोड और अनलोड किया जाता है, जिससे परिसर में गर्मी और भीड़ स्थिति बन रही है। टैक्सियों के लिए कोई निर्धारित क्षेत्र न होने के कारण वाहन बस स्टैंड क्षेत्र में देर तक खड़े रहते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
पहले भी हो चुकी घटनाएं
- 7 अक्टूबर को स्कूटी में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हुआ था, और सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज की थी।
- 30 जून को टैक्सी चालक और शराबियों में झगड़ा हुआ था।
- 10 जून को एक नशे में धुत सिपाही ने रिक्शा चालक से मारपीट की थी।
- 30 मई को दो बस कर्मियों के बीच झगड़ा वीडियो में कैद हुआ।
- 10 अप्रैल को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन समय रहते पुनरावृत्ति हो गई।
- 29 जुलाई को एसपी अगम जैन ने बस स्टैंड चौकी का उद्घाटन किया था, लेकिन वर्तमान में वही चौकी खाली और ताले से बंद पड़ी है।

अधिकारी बोले- अव्यवस्था को लेकर जल्द कार्रवाई करेंगे
एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि बस स्टैंड की अतिक्रमण और अव्यवस्था को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरटीओ अधिकारी मधु सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट सामग्री ढोने वाली बसों की जांच की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। वहीं सीएसपी अरुण कुमार सोनी का फोन व्यस्त मिला।
देखें बस स्टेंड पर अव्यवस्था की तस्वीरें

