प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर प्रशासन की सख्ती: फ्रीगंज के मेडिकल स्टोर और क्लिनिकों पर जांच, दवा विक्रेताओं में मचा हड़कंप – Ujjain News

प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर प्रशासन की सख्ती:  फ्रीगंज के मेडिकल स्टोर और क्लिनिकों पर जांच, दवा विक्रेताओं में मचा हड़कंप – Ujjain News


छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड्रिफ और रिलीफ को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को विभाग ने कई मेडिकल स्टोर और शिशु रोग क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मेडिकल और क्लिनिक सं

.

सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल, खाद्य विभाग के बीएस देवलिया और अन्य अधिकारियों की टीम ने फ्रीगंज क्षेत्र की पाटीदार मेडिकल, केयर एंड क्योर मेडिकल सहित डॉ. रवि राठौर के क्लिनिक पर संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान जिले में प्रतिबंधित या अवमानक सिरप की बिक्री नहीं पाई गई।

कफ सिरप के तीन सेंपल जांच के लिए भेजे

टीम ने इससे पहले मंगलवार को भी शहर की 20 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की थी। इनमें से मेसर्स सुनील मेडिकल स्टोर मुसद्दीपुरा और शंकर मेडिकल स्टोर छत्री चौक से तीन कफ सिरप के नमूने लेकर प्रयोग शाला जांच के लिए भेजे गए हैं।

डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि

प्रतिबंधित दवाओं को लेकर जिलेभर में जांच अभियान जारी है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी गई है कि प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link