Last Updated:
Sediqullah Atal hits 7 sixes in a 48-run over: एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं? आप कहेंगे कि 6 लीगल डिलेवरी पर ज्यादा से ज्यादा 36 रन. लेकिन दो साल पहले क्रिकेट में एक ओवर में 48 रन बने थे जिसमें 7 छक्के शामिल थे.यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के 21 साल के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने बनाए थे जो आज भी कायम है.
नई दिल्ली. क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने दो साल पहले एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है. यह विश्व कीर्तिमान एक ओर में 7 छक्के जड़ने के अलावा 48 रन बनाने का है. जब सेदिकुल्लाह ने एक ओवर में सात छक्के जड़कर क्रिकेट जगत में तबाही मचाई उस समय उनकी उम्र 21 साल थी. सेदिकुल्लाह ने मुश्किल समय में उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत की मुहाने तक पहुंचा दिया था. उन्होंने यह कारनामा शाहीन हंटर्स के लिए किया था. काबुल प्रीमियर लीग में अबासिन डिफेंडर्स के खिलाफ सेदिकुल्लाह ने यह कारनामा किया था. जो किसी एक ओवर में बल्लेबाज की ओर से बनाया गया अद्भुत रिकॉर्ड है.उन्होंने 19वें ओवर में डिफेंडर्स के बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजई के खिलाफ 48 रन बनाए थे.
आमिर जजई ने 79 रन लुटाए
आमिर जजई ने 79 रन देकर 1 विकेट लिया. नवीद जादरान ने आखिरी ओवर में सात रन दिए जिससे हंटर्स ने 6 विकेट पर 213 रन बनाए. सेदिकुल्लाह अटल ने 56 गेंदों में सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए. जवाब में, डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गए और हंटर्स ने 92 रनों से जीत दर्ज की.
सेदिकुल्लाह अटल का क्रिकेट करियर
सेदिकुल्लाह अटल एक टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम तीन रन हैं जबकि वनडे में वह एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 335 रन बना चुके हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में 402 रन बनाए हैं.टी20 में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं. काबुल के दक्षिण में लोगर से आने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 2023 और 2024 में अफगानिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया. उन्होंने अपना पहला टी20 सितंबर 2020 में 19 वर्षीय के रूप में शपागीजा प्रीमियर लीग में काबुल ईगल्स के लिए खेला.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें